आज का समय डिजिटल दुनिया का समय हैं। अभी अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं। और हमारे देश के अभी भी 99% किराना स्टोर केवल ऑफलाइन वर्क कर रहे हैं। जिसका परिणाम यह हो रहा हैं की उनकी सेल दिन ब दिन डाउन होती जा रही हैं।
वही दूसरी तरफ Quick Commerce प्लेटफार्म जैसे की BlinKit एंड Zepto की सेल हर रोज बढ़ रही हैं। इसके पीछे दो बड़े रीज़न हैं। सबसे पहला तो फ़ास्ट एंड इजी डिलीवरी एंड दूसरा भरी डिस्काउंट। क्विक कॉमर्स प्लात्फ्रोम जैसे की blinkit और Zepto डेली यूज़ की जाने वाली किराना स्टोर की प्रोडक्ट्स को 10 से 20 मिनट के अंदर घर पर डिलीवर कर दे रहे हैं। साथ ही इन दिनचर्या के प्रोडक्ट पर भी ये कंपनियां भरी डिस्काउंट दे रही हैं।
जिससे अब लोग ऑफलाइन किरणे की दूकान पर जाने की बजाये ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोकल दूकान और किराना स्टोर की सेल में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही हैं। लेकिन इस गिरावट पर भी किराना स्टोर मालिक और छोटे छोटे दुकानदार कण्ट्रोल कर सकते हैं।
किराना स्टोर की सेल्स में भारी गिरावट
AICPDF (All India Consumer Products Distributors Federation ) के रिपोर्ट के अनुसार भारत में क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म के आने से लोकल और छोटे छोटे किराना स्टोर ओनर्स के रोजी रोटी पर भारी संकट मंडराने लगे हैं। इन क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म के आने के बाद पिछले एक वर्ष में भारत में करीब 2 लाख से अधिक किराना स्टोर बंद हो चुके हैं।
जिनमे से अधिकतम किराना स्टोर मेट्रो सिटी में बंद हुए हैं , और उसके बाद अधिकतम टियर 1 और टियर 2 सिटीज में बंद हुए हैं। AICPDF आर्गेनाइजेशन के रिपोर्ट के मुताबिक क्विक कॉमर्स कंपनियों के आने के बाद पिछले एक साल में करीब 90,000 किराना स्टोर मेट्रो सिटीज में , 60,000 टियर 1 सिटी में और करीब 50,000 किराना स्टोर टियर 2 और टियर 3 सिटीज में बंद हुए हैं।
पिछले एक वर्ष में इतने सारे किराना स्टोर का बंद होना कोई नार्मल बात नहीं हैं। यह भभीष्य के लिए एक वार्निंग हैं। जिसको नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार केवल 2024 में करीब 1.28 बिलियन डॉलर का सेल किराना स्टोर से कम होकर क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म पर सिफ्ट हो चुके हैं। यह डाटा और अधिक बढ़ सकता हैं। ऐसे में यदि गवर्नमेंट और स्वयं किराना स्टोर के मालिक सीरियसली नहीं लेंगे तो आगे चलकर बहुत परेशानी होगी।
किराना स्टोर अपने सेल्स को कैसे बढ़ाये ?
आज एक इस डिजिटल युग में यदि हम पुराने ज़माने के मार्केटिंग टेक्निक का उपयोग करेंगे तो बेशक पीछे रह जायेंगे। यदि हमे बड़े बड़े क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म को बीट करना हैं तो हमे भी उनके जैसे काम करना होगा। हमे भी ऑनलाइन जाना होगा। और अपने किराना स्टोर को ऑनलाइन ले जाना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। अपने किराना स्टोर को ऑनलाइन ले जाना उतना ही आसान हैं जितना की शाम की किराना स्टोर की भीड़ को मैनेज करना।
अपने किराना स्टोर को ऑनलाइन ले जाने के लिए सबसे पहले आपके पास खुद की अपनी वेबसाइट होने चाहिए । आप खुद की अपनी वेबसाइट खुद से बना सकते हैं। और यदि आप खुद से अपने वेबसाइट नहीं बना सकते हैं तो आप हमारी ApplyGo Web Development का Service ले सकते हैं। ApplyGo एक वेब डेवलपमेंट एजेंसी हैं जो छोटे छोटे किराना स्टोर्स , स्कूल्, कोचिंग और अन्य बिज़नेस के लिए वेबसाइट बना कर देते हैं। हमारी प्राइसिंग भी बहुत ही अफोर्डेबल हैं।
ApplyGo आपके किराना स्टोर के लिए वेबसाइट बना कर दे देगा। जिसके माध्यम से आप अपनी दुकान की प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर पाएंगे। और साथ ही आर्डर भी ले पाएंगे। और अब जब भी कोई ग्राहक आपके स्टोर पर कोई प्रोडक्ट लेने आएगा तो उसे आप अपनी वेबसाइट के बारे में बताये और कहे की अब वो कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं या प्रोडक्ट्स की प्राइसिंग चेक कर सकते हैं।
किराना स्टोर की वेबसाइट होने के फायदे
वेबसाइट होने के कई सारे फायदे होते हैं। जिनमे से कुछ इम्पोर्टेन्ट फायदे निचे दिए गए हैं :
- आपके दुकान की ऑनलाइन प्रजेंस
- कस्टमर्स का ट्रस्ट बिल्ट होता हैं।
- आपका दूकान ऑनलाइन गूगल पर दिखने लगता हैं।
- आपके वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर का भी ऑप्शन दे सकते हैं ,जिससे ग्राहक कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन आर्डर कर सकता हैं।
- नए नए ग्राहक आते हैं। जब आपका दुकान ऑनलाइन अवेलेबल रहता हैं तो नए नए ग्राहक आपके वेबसाइट के माध्यम से आपके दूकान पर भी पहुंचते हैं।
- आपके वेबसाइट पर आपके ऑफलाइन दूकान का लोकेशन भी attach किया जायेगा।
ApplyGo आपकी मदद कैसे करेगा
ApplyGo एक ट्रस्टेड डिजिटल वेब डेवेलोपमेंट एजेंसी हैं जो आपके बिज़नेस के लिए अफोर्डेबल प्राइस पर वेबसाइट बना कर देती हैं। ApplyGo एजेंसी के पास एक्सपीरियंस वेब डेवेलपर्स हैं जो आपके वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली और SEO फ्रेंडली बनाते हैं जिससे की आपका बिज़नेस गूगल सर्च में टॉप पर रैंक करता हैं।
अपने दुकान या बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनवाने के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट ApplyGo.in पर जा सकते हैं और वह से आप हमारे ऑफिसियल मोबाइल नंबर +91 7033 64 6170 पर कॉल कर सकते हैं या दिए गए फॉर्म को भर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद हमारी टीम आपसे जल्द ही संपर्क करेगी और आपका रेक्विरमेंट जान कर आपका वेबसाइट मात्र 7 days के अंदर बनाकर आपको दे देगी। और साथ में हमारी एजेंसी आपको 24 / 7 डेज व्हाट्सप्प और कॉल सपोर्ट भी देती हैं। तो आज ही हमसे संपर्क करे और अपनी वेबसाइट बनवाये। धन्यवाद।